Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
गिरगांव महादेव पर रामायण एवं भंडारे का आयोजन, धार्मिक उत्सव से समाज में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है : नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्राम गिरगांव स्थित महादेव मंदिर में आयोजित एक दिवसीय रामायण एवं भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान महादेव की पूजा-अर्चना की। यह धार्मिक आयोजन मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती आकाश सिंह गुर्जर एवं उनके परिजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने नरेन्द्र सिंह तोमर को भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। गिरगांव महादेव मंदिर परिसर में उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रामायण पाठ एवं पूजा-अर्चना जैसे धार्मिक आयोजन विशेषकर नवदुर्गा उत्सव के समय करना हर्ष का विषय है। उन्होंने भगवान महादेव एवं मां दुर्गा भवानी से संपूर्ण मानव समाज सहित समस्त जीव-जंतुओं के कल्याण की प्रार्थना की। तोमर ने कहा कि देश और प्रदेश में नवदुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे समाज में सुख-समृद्धि के साथ-साथ कृषि और व्यापार में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नवदुर्गा उत्सव एवं दशहरा की शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों, किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर और मालाओं से लादकर नरेन्द्र सिंह तोमर का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती आकाश गुर्जर, वी. एस. गुर्जर (सेवानिवृत्त ईई, लोक निर्माण विभाग), कन्हैया सिंह (सरपंच), भीकम सिंह (गिरगांव), जिला पंचायत सीईओ मुरैना कमलेश भार्गव, धर्मवीर सिंह गुर्जर (गिरगांव), भागीरथ सिंह गुर्जर, शिवराज पहलवान, गजेंद्र सिंह भदौरिया, राम गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

इससे पूर्व नरेन्द्र सिंह तोमर ने महानवमी के अवसर पर अपने पुश्तैनी ग्राम ओरेठी, जिला मुरैना पहुँचकर कुलदेवी मां आसमानी माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश, प्रदेश एवं ग्वालियर-चंबल अंचल की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुरैना लोकसभा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी साथ रहे।

Share This News :