Home > अपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
समरस समाज के प्रेरणता महर्षि वाल्मीक जयंती पर कन्या पूजन किया

ग्वालियर । पुरुषार्थ सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में महाराज बाड़ा, ग्वालियर पर महर्षि वाल्मीक जी की जयंती के अवसर पर कन्यापूजन, महाआरती एवं प्रशादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में सर्वसमाज के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्र मिश्रा थे । इस अवसर मनीष राजोरिया,घनश्याम पिरोनिया, मुन्ना लाल गोयल, जवाहर प्रजापति, संतोष गोडयाले, अनिल सांखला, गब्बर जाटव, रवि राज लुढ़ेले, वर्षा सुमन, पप्पू वर्मा, पप्पू बडौरी, विनायक गुप्ता, रमेश सेन,रविकांत भदौरिया, दीपक राजपाल,राजू पलैया, राज भौंड,ललित जायसवाल,नरसिंह राठौर,नरेंद्र पुजारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।