Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
“दीपकला उत्सव” के चौथे दिन सजी रचनात्मकता की चमक, कलाकार अखिलेश के लाइव पोर्ट्रेट ने जीता दिल

ग्वालियर। शासकीय ललित कला महाविद्यालय में आयोजित “दीपकला उत्सव” कला मेला अपने चौथे दिन रचनात्मकता और उत्साह के चरम पर नजर आया। पूरे दिन परिसर में सृजनात्मक जोश और कलात्मक ऊर्जा का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश रहे, जिन्होंने अपने लाइव कैरिकेचर और पोर्ट्रेट बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, मिट्टी की कलाकारी को समर्पित पॉटरी सत्र में मुस्कान ने प्रतिभागियों को पॉटरी की बारीकियाँ सिखाईं और उन्हें इस पारंपरिक कला से रूबरू कराया। दिनभर चलने वाले गीत-संगीत कार्यक्रमों ने मेले के वातावरण को और भी जीवंत बना दिया। सुर, ताल और कला के इस संगम में सहभागियों और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कला की विविध विधाओं का भरपूर आनंद उठाया।

इस भव्य आयोजन का संचालन महाविद्यालय के शासकीय प्रभारी गिर्राज शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कला शिक्षक अनूप शिवहरे, उमेंद्र वर्मा, केदार सिंह उलाड़ी, कामिनी सूत्रकार, मनीष चंदेरिया, ओमप्रकाश माहौर, तापाजानी साहा, रुचिका खत्री, निहारिका सिंघल, अनिल बाथम सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का सहयोग इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। कला मेले का यह चौथा दिन रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और आनंद का एक अद्भुत संगम साबित हुआ।

Share This News :