Homeराज्यो से ,slider news,
सीएम के दिल्ली दौरे से बढ़ा सियासी तापमान, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं से मुलाकात को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया जा रहे है, लेकिन इस दौरे ने प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों की छाप योगी मंत्रिमंडल के विस्तार और भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव पर भी दिख सकती है।सूत्रों का कहना है कि सीएम की पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार के स्वरूप पर चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद संगठन में फेरबदल पर भी सीएम ने सुझाव रखे हैं। सीएम आवास पर हाल ही में सरकार और संगठन के पदाधिकारियों वाली कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इसे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के लिए परिचयात्मक बैठक बताया गया था।सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक फेरबदल पर चर्चा हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दिल्ली को भी दी गई। माना जा रहा है कि इसी कड़ी में अब सीएम ने दिल्ली जाकर पीएम, गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय व कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी राय रखी है।सीएम योगी की मौजूदा टीम में 54 मंत्री हैं। छह पद खाली हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार में छह विधायकों को मंत्री बनाया जाना तय है। सूत्रों के मुताबिक निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई अन्य ओबीसी वर्ग के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। हालांकि किसी का नाम स्पष्ट नहीं है, फिर भी भूपेंद्र चौधरी, पूजा पाल, महेन्द्र सिंह और मुकेश चौधरी समेत कई नाम चर्चा में हैं।सीएम के दिल्ली दौरे ने मंत्री बनने का सपना देखने वाले विधायकों की बेचैनी बढ़ा दी है। कई विधायक तो पहले से दिल्ली में डेरा जमाए हैं। इनमें कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जो पहले तो प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर नजर गड़ाए थे, लेकिन वहां पिछड़ने के बाद अब उनकी निगाह मंत्री पद पर है।



 

Share This News :