Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
विधानसभा अध्यक्ष ने विजयवर्गीय को टोका तो निर्मल बाबा की दी दुहाई, दिग्गी-नाथ का जमकर किया गुणगान

मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को आयोजित हुआ। इसमें मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने को लेकर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपनी बातें रखी। इसी क्रम में संसदीय कार्य मंत्री और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में किसी एक दल किसी एक व्यक्ति का योगदान नहीं बल्कि सबका योगदान है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ से लेकर शिवराज सिंह चौहान सभी की तारीफ की। इस बीच कैलाश विजयवर्गीय के समय खत्म होने पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें टोका तो उन्होंने जवाब में कहा कि आज मैं निर्मल बाबा से मिलकर आया हूं। उन्होंने कहा है कि आपके ऊपर आज के दिन विधानसभा अध्यक्ष महोदय की कृपा बनी रहेगी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हंसते रहे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैलाश जी आप अच्छा बोल रहे हैं, लेकिन आपको समय की सीमा का ध्यान रखना पड़ेगा। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, आपकी कृपा आज मुझे चाहिए क्योंकि यह सब तैयारी मेरी एक हफ्ते की है। अध्यक्ष ने कहा कि कृपा पर्याप्त हो गई है, तभी मैंने टोका है। इसके बाद सदन के सदस्य हंसने लगते हैं। मध्य प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों के कामों को गिनाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि 1993 से 2003 तक दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कुछ अच्छे काम भी किए। विजयवर्गीय ने कहा कि संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, बांध सागर परियोजना और कोलार जल परियोजना को गति देने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इंदौर में आईआईएम लाने में दिग्विजय सिंह ने बहुत प्रयास किए थे। इंदौर पहला ऐसा शहर है, जहां आईआईटी और आईआईएम दोनों है। इसमें अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री रहे पटवा जी का बड़ा योगदान है। दिग्विजय सिंह की तारीफ सुनकर कांग्रेस विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जी, कैलाश जी आज बड़ी उदारता दिखाई दिग्विजय सिंह के बारे में, ये रिकॉर्ड में तो बना रहेगा न, इसके लिए बाहर भी चर्चा कर सकते हैं। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं ये ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूं और ये रिकॉर्ड में ही आना चाहिए। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में आदमी झूठ नहीं बोलता है। विजयवर्गीय ने कहा कि इतिहास में सबसे लंबे समय तक शिवराज सिंह चौहान रहे। मध्य प्रदेश की योजनाओं की नकल सारा देश कर रहा हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह थोड़े समय के लिए आए, लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया। उनमें अच्छी प्रशासनीक क्षमता थी। उन्होंने औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया। कम समय में कमलनाथ जी ने अच्छी छाप छोड़ी।


Share This News :