Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
किन्‍नरों के दो गुट आपस में भिड़े... 24 ने फिनाइल-पेट्रोल पिया.. ये था कारण

इंदौर। किन्नरों के दो गुटों में चल रही लड़ाई बुधवार को भड़क गई। नंदलालपुरा के 24 किन्नरों ने एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की। नाराज किन्नर सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की। जोन-4 के डीसीपी आनंद कलादगी सभी को खतरे से बाहर बताया है। किन्नर पायल गुरु(नंदलालपुरा) और किन्नर सपना हाजी(एमआर-10)में लंबे समय से विवाद चल रहा है।ताजा जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने चार किन्नरों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। किन्नर सपना हाजी, राजा हाशमी, पंकज जय और अक्षय कुमाऊ पर देर रात संयोगितागंज थाना में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This News :