नहीं रुक रहे NSUI के कार्यकर्ता, कुलपति के नेमप्लेट पर पोता काला रंग, जानें पूरा मामला
ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) के कुलपति अविनाश तिवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रशासनिक भवन के सामने छात्र संघ NSUI के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा एवं प्रदेश महासचिव वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुलपति अविनाश तिवारी का पुतला फूका। उन्होंने कुलगुरु के बंगले की प्लेट पर कालिख पोती और पूरी यूनिवर्सिटी में कालिख से ‘भ्रष्ट कुलपति 420 लिखा।’ दरअसल, कुछ दिन पहले कुलपति सहित कई प्रोफेसर पर EOW में एफआईआर दर्ज हुई है। NSUI ने आरोप लगाया है कि एफआईआर होने के बावजूद अभी तक कुलपति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
NSUI ने क्यों किया प्रदर्शन
NSUI की मांग है कि कुलपति को हटाकर धारा 52 लागू की जाए। छात्र संघ का कहना है कि जब तक वह इस पद पर रहेंगे, वह जांच को भी प्रभावित कर सकते हैं।प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव शैंकी राणा कृष्ण भारद्वाज, जीवाजी यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष शुभम राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष आर्यन तिवारी, आशीष शर्मा सूरज खरे आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रदर्शन की सूचना जब नजदीकी पुलिस थाने तक पहुंची तो पुलिसकर्मी तुरंत मौके पहुंचे। पुलिस को देखकर सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल से भाग निकले।
ये है पूरा मामला
इस विवाद की जड़ मुरैना जिले के झुण्डपुरा गांव में फर्जी तरीके से संचालित हो रहा एक कॉलेज है। कई बार शिकायत करने के बाद इस कॉलेज की जांच की गई, जिसमें पता चला कि, कॉलेज के संचालक रघुराज सिंह जादौन द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया था। उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर कॉलेज को मान्यता और संबंद्धता मिली। फिर छात्रों का फर्जी एडमिशन दिखाकर स्कॉलरशिप और अन्य तरीके से लाभ लिया जा रहा था। इसी मामले में कुलपति अविनाश तिवारी सहित 19 अन्य प्रोफेसरों का नाम शामिल हैं।