Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर पर पूरा देश राम की भक्ति में सराबोर हो गया - पवैया

ग्वालियर । अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को सेवापथ, भगत सिंह नगर में दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज, महंत संतोष गुरु, समाजेसवी यशवंत इंदापुरकर, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित संत, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने भागवान श्रीराम की महाआरती की।

 

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष और प्रयासों के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। उस दौरान सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरा देश राम की भक्ति में सराबोर हो गया था और हर तरफ जय श्रीराम के जयकारे ही सुनाई दे रहे थे। इस साल 22 जनवरी 2025 को अयोध्या धाम और रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह मनाई जा रही है। 

 

*रावण ने हमेशा धर्म के विरूद्ध काम किया है, इसलिए पुतले बिक रहे हैं

 

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने धनुष और बाण बाहर खूंटी पर टांग दिए थे, क्योंकि द्वंद ऋषि के सामने हथियार लेकर जाना उनका सम्मान नहीं होगा, इसलिए रामभूमि के बाहर धनुष और बाण को बाहर रखा। उन्होंने कहा कि रावण कितना भी विद्ववान रहा हो, रावण ने शक्ति से शिव का तप किया होगा लेकिन रावण ने हमेशा धर्म के विरूद्ध काम किया है, रावण ने ऋषिमुन्यिों को मारने का काम किया है, परनारी का हरण किया है, गऊ की हत्या की है, इसलिए रावण के पुतले बिक रहे हैं। 

 

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कमल माखीजानी, अशोक शर्मा, राकेश खुरासिया, सभापति मनोज तोमर, वरिष्ठ नेता मधुसूदन भदौरिया, विश्व हिंदू परिषद प्रांत के श्री पप्पू वर्मा, जिला महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र राणा, कनवर किशोर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, राजू सेंगर, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र तोमर ( बिट्टू ), सुरेंद्र शर्मा, सुधीर गुप्ता, केशव माझी, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, अमित जादौन, शैली शर्मा, गिर्राज कंसाना, दारा सिंह सेंगर, श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री नवीन परांडे, श्रीमती विद्या थोराट, श्रीमती लता सिंह, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, रमेश सेन, जिला सत्कार अधिकारी सुघर सिंह पवैया, सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद रघुवंशी, राघवेंद्र कुशवाहा, राजेन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष अजय महेंद्रु, सुनील मिश्रा, हेमंत चोपड़ा, गौरव कुलश्रेष्ठ, विपुल जैन अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी मोर्चा/ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक , मंडल अध्यक्षगण सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share This News :