Homeप्रमुख खबरे,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन में मोबाइल पर देख सकेंगे LIVE TV

सफर सुहाना और मनोरंजक बनाने के लिए सरकार ट्रेनों और स्टेशनों पर नेक्स्ट जेनरेशन वाई-फाई सेवा शुरू करने जा रही है। यात्री मोबाइल पर लाइव क्रिकेट, सीरियल, न्यूज देख सकेंगे। प्रथम चरण में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो व सुपरफास्ट ट्रेनों पूरी तरह से वाई-फाई बनाया जाएगा।

कितनी स्पीड होगी
चलती ट्रेनों में 45 एमबीपीएस वाईफाई की स्पीड होगी, जिससे यात्री अपने मोबाइल पर पसंद के कार्यक्रम बिना रूकावट के लाइव देख सकेंगे।

इसरो की मदद
बेहतर सेवा के लिए रेलवे इसरो के उपग्रह को किराये के रूप में प्रयोग करेगा। नीति के तहत उक्त सेवा के लिए यात्रियों को पैसे देने होंगे। इसे वैकल्पिक रखा गया है। ट्रेनों संबंधी जानकारियों जैसे किराया, ट्रेन का ठहराव, अगला स्टेशन, आगमन-प्रस्थान आदि जानकारी की सूचना निशुल्क दी जाएगी।

स्टेशनों पर सर्वर
रेलवे के उपक्रम रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंटेंट ऑन डिमांड संबंधी नीति के तहत मार्च में टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके तहत ट्रेनों और प्रमुख स्टेशनों पर सर्वर लगेंगे।

रेल रेडियो सेवा
नई नीति के मुताबिक ‘रेल रेडियो सेवा’भी शुरू होगी। यह यात्री ट्रेनों व स्टेशनों दोनों जगह पर उपलब्ध होगी। जबकि लाइव टीवी सिर्फ ट्रेनों में देखने को मिलेगा। रेल रेडियो में स्थानीय निजी एफएम स्टेशन, ऑल इंडिया रेडियो, समाचार के अलावा ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। विशेषकर कोहरे व खराब मौसम में लेट ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

Share This News :