Homeखेल ,
आरसीबी ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की शानदार पारी

महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आगाज शानदार हुआ है। शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सजीवन सजना और निकोला कैरी की 82 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद पारी की बदौलत सात विकेट पर 157 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।आरसीबी को छठा झटका निकोला कैरी ने दिया। उन्होंने अरुंधति रेड्डी को अमेलिया केर के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस विकेट के लिए रेड्डी ने नादिन डी क्लार्क के साथ 52 रनों की साझेदारी की।अरुंधति रेड्डी और नादिन डी क्लार्क के बीच 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 117 रन है।आरसीबी को पांचवां झटका भी अमेलिया केर ने ही दिया। उन्होंने ऋचा घोष को पवेलियन की राह दिखाई। 65 पर आरसीबी के पांच विकेट गिर चुके हैं। इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत धीमी हुई। अमेलिया केर और जी कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया पारी के पांचवें ओवर में लॉरेन बेल का शिकार बन गईं और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं नेट शीवर ब्रंट भी सिर्फ चार रन ही बना सकीं। जी कमालिनी को श्रेयंका पाटिल ने बोल्ड किया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 20 रन ही बना सकीं। 67 पर चार विकेट गंवा चुकी मुंबई को एक अच्छी साझेदारी की जरूर त थी। निकोला कैरी और सजीवन सजना ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। कैरी 40 और सजना 45 रन बनाने में कामयाब हुईं। अमनजोत कौर और पूनम खेमनार नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने चार और लॉरेन बेल तथा श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।





Share This News :