दिल दहला देने वाले कांड में तीन की मौत, मां ने दो मासूम बेटों के साथ फंदे से लटककर दी जान
सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत ग्राम मैनाई में गुरुवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 32 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के पुरुष सदस्य खेत पर काम करने गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
खेत से लौटते ही दिखा खौफनाफ मंजर
मृतिका रचना लोधी (32) के जेठ ब्रजेश लोधी ने बताया कि वह और उनका छोटा भाई राजेश (रचना का पति) गुरुवार रात करीब पौने 10 बजे खेत में सिंचाई कर घर लौटे थे। राजेश जैसे ही अपने कमरे में पहुंचा, वहां का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। पंखे और धन्नी से पत्नी रचना, पांच वर्षीय बेटे ऋषभ और दो वर्षीय बेटे राम के शव फंदे पर लटक रहे थे। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ एफएसएल (FSL) टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शुक्रवार को रहली अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा के अनुसार, प्रथमदृष्टया मामला दम घुटने (फांसी) का प्रतीत हो रहा है, विस्तृत रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद साझा की जाएगी।
परिजनों का कहना है कि घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था, जिससे इस आत्मघाती कदम की वजह साफ हो सके। रहली थाना पुलिस का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके।