Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का ग्वालियर में शुभारंभ, गृहमंत्री अमित शाह ने 2 लाख करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का किया लोकार्पण

ग्वालियर (विनय शर्मा) : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट – निवेश से रोजगार’ का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समिट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने वाली लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। राज्य सरकार के अनुसार इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में करीब 1.93 लाख नए रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है।

कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान गृह मंत्री ने ग्वालियर मेले का उद्घाटन किया तथा अटल संग्रहालय के नवीनीकरण कार्य को भी आमजन को समर्पित किया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस ग्रोथ समिट में करीब 25 हजार लाभार्थी, बड़ी संख्या में उद्योगपति, निवेशक, उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। समिट का उद्देश्य राज्य में निवेश के नए अवसर तैयार करना, औद्योगिक आधार को मजबूत करना और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक निवेश, बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार सृजन के माध्यम से देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राज्य सरकार के अनुसार यह ग्रोथ समिट केवल निवेश प्रस्तावों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें उद्योग, शहरी विकास, पर्यटन, एमएसएमई, स्टार्टअप और रोजगार जैसे प्रमुख क्षेत्रों को एक साथ आगे बढ़ाने का समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। समिट के माध्यम से मध्यप्रदेश के विकास मॉडल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Share This News :