Home > अपना शहर,
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष घोसित ,मगर ग्वलियर बिधानसभा होल्ड पर क्यों
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष घोसित कर दिए गए हैं मगर ग्वलियर बिधानसभा होल्ड पर क्यों है,इसकी चर्चा खूब हो रही है .बताया जा रहा है कि ऐसे नेताओं के दबाव में ग्वालियर बिधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों के दबाव में घोसित नहीं किये जा रहे हैं ,जो भाजपा के एजेंट के रूप में काम करते हैं और कांग्रेस पार्टी को हराने का काम करते हैं .पांच साल घरों पर बैठे रहते हैं और चुनाव के समय टिकिट मांगने खड़े हो जाते हैं .आज जो सड़कों पर जनता कि लड़ाई लड़ रहे हैं वे पद पाने के लिए परेशान हैं .संघर्ष करने बाले कार्यकर्ता पूंछ रहे हैं कि फर्जियों के दबाव को पार्टी नेता क्यों .