Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
डॉ. मोहन सरकार के दो साल: मंत्रियों को देना होगा रिपोर्ट कार्ड -मंत्रियों के लिए दिन और समय के साथ -चार दिन भी तय किये

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अब मंत्रालयों के कामकाज की उच्च स्तरीय समीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में सरकार ने विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। समीक्षा बैठकों में मुख्यमंत्री के साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जहां दो साल के संपूर्ण कार्यकाल का मूल्यांकन किया जाएगा। समीक्षा बैठकों में प्रत्येक मंत्री को अपने विभाग के दो साल के कार्यों का लेखा-जोखा देना होगा। वे अपनी प्रमुख उपलब्धियों, लागू की गई योजनाओं, लाभान्वित लोगों की संख्या और महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही विभागों की खामियां, लंबित समस्याएं और चुनौतियां भी स्पष्ट रूप से बताई जाएंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने निर्देश दिया है कि समस्याओं के निराकरण के लिए व्यावहारिक और समयबद्ध उपाय भी प्रस्तुत किए जाएं। बैठकों का एक प्रमुख फोकस आगामी तीन वर्षों के लिए विभागीय लक्ष्य निर्धारण रहेगा। मंत्रियों से पूछा जाएगा कि वे अपने विभाग में लक्ष्य कैसे प्राप्त करेंगे और इसके लिए उनकी ठोस कार्ययोजना क्या होगी। इस कार्ययोजना को जमीन पर उतारने की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

2 दिसंबर- स्थान विधानसभा
समय विभाग विभागीय मंत्री
02:00 – 02:30 पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रह्लाद सिंह पटेल
03:00 – 03:30 स्कूल शिक्षा उदय प्रताप सिंह
04:00 – 04:30 नर्मदा घाटी विकास विभाग मुख्यमंत्री मोहन यादव
04:00 – 04:30 जल संसाधन तुलसीराम सिलावट
04:30 – 05:30 ऊर्जा प्रद्युम्न सिंह तोमर
04:30 – 05:30 नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राकेश शुक्ला

3 दिसंबर- स्थान वल्लभ भवन
समय विभाग विभागीय मंत्री
11:00 – 12:00 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजेन्द्र शुक्ल
12:00 – 01:00 सहकारिता विश्वास सारंग
01:00 – 01:45 महिला एवं बाल विकास निर्मला भूरिया
01:45 – 02:30 पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण कृष्णा गौर
03:30 – 04:15 सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण नारायण सिंह कुशवाह
04:15 – 05:00 कृषि एवं किसान कल्याण एदल सिंह कंसाना
04:15 – 05:00 उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण नारायण सिंह कुशवाह

8 दिसंबर- खजुराहो
समय विभाग विभागीय मंत्री
11:00 – 11:30 खाद्य नागरिक आपूर्ति गोविन्द सिंह राजपूत
11:30 – 12:00 वाणिज्यिक कर जगदीश देवड़ा
12:00 – 12:30 पशुपालन एवं डेयरी विकास लखन पटेल
12:45 – 01:30 नगरीय विकास तथा आवास कैलाश विजयवर्गीय
04:00 – 04:45 जनजातीय कार्य कुंवर विजय शाह
04:45 – 05:30 अनुसूचित जाति विकास नागर सिंह चौहान
04:45 – 05:30 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम चैतन्य काश्यप

9 दिसंबर- खजुराहो
समय विभाग विभागीय मंत्री
12:00 – 12:45 लोक निर्माण राकेश सिंह
12:45 – 01:30 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संपत्तिया उइके
03:00 – 05:00 कैबिनेट बैठक —

 

 

Share This News :