Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
खाद संकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एक्शन....

गुना क्षेत्र में चल रहे खाद संकट के बीच केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बड़े स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। सिंधिया के निर्देश पर खाद वितरण केंद्रों में काउंटरों की संख्या सिर्फ 24 घंटे में 15 से बढ़कर 33 कर दी गई। अब केंद्र शनिवार को भी खुलेंगे और सुबह 6 बजे से ही खाद वितरण शुरू हो जाएगा। सिंधिया ने साफ कहा कि किसान की परेशानी मेरी परेशानी है, अन्नदाताओं के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। शुक्रवार को नई सराय और शनिवार को बागेरी केंद्र पर उनके औचक निरीक्षण ने प्रशासनिक प्रणाली में तेजी ला दी है।खाद केंद्रों पर काउंटर 15 से बढ़कर 33, लाइन में लगने की समस्या कम होगी। केंद्रीय मंत्री ने खाद वितरण में हो रही अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए कई बड़े कदम उठाए। उनके निर्देश पर सभी केंद्रों में काउंटरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की गई, जिससे किसानों को लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानी कम होगी। सिंधिया ने सभी केंद्रों से वास्तविक फोटो और वीडियो लेकर स्थिति का लाइव रिव्यू भी किया।इसके बाद उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले यूरिया की सीमा 5 बैग से बढ़ाकर 10 बैग करने का निर्देश दिया, जिसे कलेक्टर ने तुरंत लागू कर दिया। इससे किसानों को तत्काल राहत मिली और भीड़ का दबाव कम हुआ।

 गुना में डीएपी खाद संकट के दौरान भुरिया बाई की हुई दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इसी घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मृतका के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मिलते हुए सिंधिया बेहद भावुक दिखे। उन्होंने कहा आज मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है। यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि हम सबके लिए गहरा आघात है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाई और मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।



Share This News :