Home > slider news,अपना मध्यप्रदेश,
MP News: अनुपम राजन को जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार, गणेश जायसवाल बने एडिशनल डायरेक्टर
राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वे जनसंपर्क विभाग के एसीएस के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही एसएएस कैडर के गणेश जायसवाल, जो वर्तमान में नर्मदापुरम संभाग में डिप्टी कमिश्नर (रेवेन्यू) के पद पर कार्यरत थे, उनका स्थानांतरण करते हुए उन्हें जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक के पद पर नियुक्त किया है।