Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से गहने ठग ले गए बदमाश, मंदिर से लौटते समय बनाया शिकार

ग्वालियर। मंदिर से लौट रही 70 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मी अग्रवाल के साथ जनकगंज क्षेत्र में ठगी हो गई। करीब 12 वर्षीय किशोर और 25 साल के युवक ने उन्हें बातों में उलझाया। किशोर ने रास्ता पूछा, तभी यहां युवक आया, उसने थैले में रुपये होने की बात कही। वृद्धा से गहने उतारकर बैग में रखने की बात कही। वृद्धा को कंकड़-पत्थर से भरा रूमाल थमा दिया। जब वृद्धा ने दोनों के जाने के बाद रूमाल खोला तो उसमें पत्थर निकले।

यह घटना रविवार की है। 24 घंटे बाद जनकगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। शातिर ठग सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। पुलिस कैमरों के फुटेज के आधार पर ही इनकी पहचान के प्रयास में लगी है। फिलहाल ठग पकड़े नहीं जा सके हैं।

Share This News :