Homeदेश विदेश,
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-ट्रंप हमारे फूफा है, वह टैरिफ लगाकर धमकाने की कोशिश कर रहे है

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फूफा बताते हुए कहा कि- फूफा ट्रंप टैरिफ लगाकर हमें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमने तय कर लिया तो अमेरिका की नाक में दम कर सकते है। वे एक प्राइवेट स्कूल के युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि हम स्वदेशी अपना कर दुनिया को झुकाने की ताकत रखते है। हमें स्वदेशी अपनाना होगा। इससे भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि जितनी अमेरिका की आबादी है। उतने हमारे देश में युवा है। यदि वे अपनी सोच व पसंद बदल लें तो अमेरिका को सबक सिखा सकते है।विदेशी पिज्जा, सैंडविच के बजाए चाय-पोहे खाइए, स्थानीय लोग भी अच्छे पिज्जा व सैंडविच बनाते है। देश के युवा फूफा ट्रंप को झुका सकते है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया और कहा कि जो ताकत देश के युवा के पास है, वह और किसी के पास नहीं है। 

 

 
 
 
 
 
 

Share This News :