Homeदेश विदेश,
ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाक सीजफायर का राग; कहा- मुझे पाकिस्तान से प्यार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत करने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में मोदी को "एक शानदार व्यक्ति" बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होगा।अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा, मैंने युद्ध रुकवाया है... मैं पाकिस्तान को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम भारत के मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रुकवा दिया है। ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से इसे (युद्ध) रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था। उन्होंने कहा, भारत की ओर से मोदी और अन्य लोग थे। उनके बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने इसे रुकवाया। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई कहानी सुना रहा था। क्या मैंने कोई कहानी लिखी थी... मैंने दो बड़े देशों, बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध को रुकवाया।ईरान पर हमला करने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, क्या आप सचमुच सोचते हैं कि मैं इसका जवाब दूंगा?... मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि ईरान में बहुत सारी परेशानियां हैं और वे बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने 2 सप्ताह पहले मुझसे बातचीत क्यों नहीं की? ट्रंप हमेशा से 'डील मेकर' यानी सौदे करने वाला नेता की छवि बनाकर चलते हैं। उनके हालिया बयानों से लग रहा है कि वे केवल शांति के लिए नहीं, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक या कूटनीतिक सौदा करने के मूड में हैं। लेकिन ईरान की ओर से बातचीत की कोशिशों को उन्होंने यह कहकर खारिज कर दिया कि अब 'बहुत देर हो चुकी है।'



 

Share This News :