Homeवायरल न्यूज़,
जयमाला के समय रिश्तेदार ने दुल्हन को गोद में उठाया तो नाराज हो गया दूल्हा, कर दी ऐसी हरकत

जैसे ही शादी का सीजन आता है, उससे संबंधित कई सारे वीडियोज और रील्स हमारे फीड पर वायरल होने लगते हैं। कुछ तो इमोशनल और कुछ तो इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि हम उसे शेयर किए बिना नहीं रह पाते हैं। शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में बेहद खास होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए लोग काफी तैयारी करते हैं। इस दिन की हर रस्म, हर पल को खास बनाने की कोशिश की जाती है। भारतीय शादियों में अलग-अलग तरह के कई रीति-रिवाज निभाए जाते हैं और उन्हीं में से एक है जयमाला की रस्म। इस पल को देखने के लिए शादी में आए मेहमान भी बेहद उत्साहित रहते हैं, क्योंकि इसमें अक्सर हंसी-मजाक और हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिलती है। हालांकि, कई बार जयमाला पर की गई नटखट को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा भी हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

हाल ही में, इसी तरह का एक दिलचस्प नजारा एक शादी में देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दूल्हा और दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही जयमाला की बारी आती है, दुल्हन का एक रिश्तेदार उसे अपनी गोद में उठा लेता है। यह देखकर दूल्हा हैरानी से पीछे मुड़कर देखता है कि शायद उसे भी कोई गोद में उठाएगा। लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो वह चुपचाप जाकर पास रखे सोफे पर बैठ जाता है।दूल्हे का ऐसा रिएक्शन देखकर लग रहा है कि वह थोड़ा नाराज हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि दुल्हन को गोद में उठाने वाला व्यक्ति उसे नीचे नहीं उतारता और दुल्हन भी इस पूरे समय मुस्कुराती रहती है। वहीं, शादी में मौजूद लोग इस पूरे पल को अपने कैमरे में कैद करने में लग जाते हैं।

Share This News :