Homeअपना शहर,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
सड़क पर दौड़ती ‘रेल’! गली-मोहल्ले में AC ट्रेन को देखकर चौंक गए लोग — तस्वीरें हो रही हैं वायरल

ग्वालियर : आज शहर की गलियों में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर नजर आने वाली AC थर्ड टियर की कोच जब ट्रक पर लदी हुई सड़क पर घूमती दिखी, तो लोग रुक-रुक कर इसे देखने लगे। किसी ने मोबाइल निकाला तो किसी ने बच्चों को बुला लिया — हर कोई हैरान था कि "रेल रोड पर क्या कर रही है?"

यह AC ट्रेन कोच एक भारी-भरकम ट्रक पर रखकर शहर की सड़कों से गुजरती दिखी। लोग अंदाज़ा लगाने लगे कि शायद इसे किसी रेस्टोरेंट, कैफे या ट्रेन थीम होटल में बदलने के लिए लाया जा रहा है। वहीं कुछ का मानना है कि यह रेलवे का स्क्रैप कोच है जिसे नीलाम किया गया है।

एक मेडिकल स्टोर के पास से गुजरते हुए खींची गई इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लोग इसे देखकर मीम्स बना रहे हैं और मज़ाक में पूछ रहे हैं — “अब रेलगाड़ी घर के दरवाज़े तक?”

फोटो सोर्स : गुरुदत्त शर्मा (डी.डी फार्मेसी)

Share This News :