Homeमनोरंजन ,वायरल न्यूज़,
बोल्ड अवतार लेकर बर्थडे पार्टी में पहुंची Ankita Lokhande की दिख गई लव बाईट, वीडियो देख फैंस ने दिये ऐसे रिएक्शन

टीवी दुनिया की टॉप हसीनाओं में से एक अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन इन दिनों शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। विक्की और अंकिता अब टीवी की पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई है। कल रात को कपल समर्थ जुरैल की बर्थडे पार्टी में पहुंचा। ऐसे में जो पार्टी से वीडियो सामने आया उसमें अंकिता लोखंडे की छाती पर लव बाइट देखा गया। ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कल अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) ने समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) की बर्थडे पार्टी के लिए लैवेंडर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी। एक्ट्रेस ने पति विक्की जैन (Vicky Jain) संग बोल्ड ड्रेस पहन कैमरे के आगे पोज भी दिए। जब सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई तो लोगों ने अंकिता लोखंडे की वीडियो में कुछ नोटिस किया। ऑफ शोल्डर ड्रेस में अंकिता लोखंडे की चेस्ट पर लव बाइट का निशान देखना गया जिसे एक्ट्रेस कई बार छुपाने की कोशिश करती नजर आईं। अंकिता लोखंडे की लव बाइट वाला वीडियो हर जगह वायरल होता हुआ नजर आया। अपनी इस ड्रेस के साथ अंकिता थोड़ी अनकम्फर्टेबले होती हुई दिखीं।

अंकिता लोखंडे को इंटरनेट पर ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी के साथ समर्थ की बर्थडे पार्टी में भारती सिंह, निया शर्मा, रोहित पुरोहित, शिना बजाज, समेत अन्य लाफ्टर शेफ के कलाकारों ने शिरकत की। समर्थ की पार्टी से और भी कई वीडियो सामने आई जिसमें अंकिता लोखंडे आढ़े-टेढ़े मुंह बना रही है जब विक्की जैन निया शर्मा संग डांस कर रहे थे।

Share This News :