नाजायज संबंध कर, आरोपों में घिरा Team India का ये स्टार क्रिकेटर, पत्नी ने की पुलिस में की शिकायत
क्रिकेटर आय दिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा का विषय रहते हैं। फैंस ना केवल खिलाड़ियों के आंकड़ों में दिलचस्पी रखते हैं बल्कि वह अपने फेवरेट खिलाड़ी की जिंदगी से जुड़ी हर बात की जानकारी रखना चाहते हैं।
तो अब एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) का एक स्टार खिलाड़ी विवादों में घिरा है। दरअसल ये खिलाड़ी अवैध संबंधों के आरोपों में घिर गए हैं। जिसके बाद उनकी पत्नी ने क्रिकेटर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
दरअसल यहां पर टीम इंडिया (Team India) पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) की बात हो रही है वह एक बार फिर से विवादों मे घिर गए हैँ। अमिता मिश्रा की पत्नी गरिमा मिश्रा ने शनिवार को अमित और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने अमित पर अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है। गरिमा का कहना है कि अमित उनके सामने ही दूसरी महिलाओं से आपत्तिजनक बातें करते थे। गरिमा के मना करने पर उनसे बुरा व्यवहार करते थे, साथ ही उन्हें इस बात के लिए मारते-पीटते भी थे।
पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा का आरोप
गरिमा ने अमित और अपने ससुराल वालों पर कुछ गंभीर आरोप लगाया है। गरिमा ने अमित पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गरिमा ने बताया कि शादी के कुछ समय के बाद से इनकी मांगे शुरु हो गई थी। गरिमा ने आगे कहा कि शादी के बाद से ही वो लोग होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। साथ ही ससुराल वाले अमित और गरिमा के बीच दखल भी देते थे। बता दें दोनो की शादी 26 अप्रैल 2021 में हुई थी।
अमित ने किया इनकार
हालांकि अमित ने सभी बातों और आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है वह गरिमा का मानसिक उत्पीड़न नहीं बल्कि वह अमित का मानसिक उत्पीड़न करते थे। अमित ने पुलिस को एक वाक्या बताया जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार दोनो बैंक गए जहां पर दोनो के बीच हाथापाई हो गई थी।
बता दें लेग स्पिनर अमित ने तीनो प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधत्व किया है। उन्होंने अपने करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट चटकाए हैं।