Homeवायरल न्यूज़,
भारत की इस जगह आकर पाकिस्तानी रेंजर झुकाते है सिर आप भी जानिए अभी

भारत में एक जगह ऐसी भी है जहा पाकिस्तानी लोग और रेंजर आकर सिर झुकाते है ये जगह जम्मू से लगभग 45 किलोमीटर दूर रामगढ सेक्टर में है

साम्बा जिले के रामगढ सेक्टर में बाबा चमलियाल की दरगाह पर हर साल मेला लगता है इस मेले में भारत पाकिस्तान की सीमा का बंधन टूट जाता है इस मेले में पाकिस्तान के लोग भी आकर दरगाह पर माथा टेकते है और अपनों से गले मिलते है भारत पाकिस्तान के बटवारे के 69 साल बाद भी ये परम्परा अभी तक चल रही है
इस मेले में आने वाले पाकिस्तानी रेंजर अपने साथ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर लाते है खुद दरगाह पर जाकर सिर झुकाते है लौटते समय पाक रेंजर ट्रेक्टर में मिटटी और टैंकर में पानी लेकर जाते है यहाँ मिटी को शक्कर और पानी को शरबत के नाम से पुकारा जाता है ऐसा मन जाता है की यहाँ के इस मिटटी और पानी से लोगों के चर्म रोग खत्म हो जाते है
सीमा पर स्थित मजार पर पाकिस्तानी रेंजर अपने लोगों द्वारा दी हुई चादर को लेकर आते है और मजार पर चढ़ाकर माथा टेकते है और यहाँ आने वाले लोग सीमा पर शांति और सीमा के दोनों और अमन की कामना करते है

source

 

Share This News :