Homeराज्यो से ,
अब इस मामले में खुली आम आदमी पार्टी की पोल, मुश्‍किल में आप नेता आशुतोष, केजरी

जब भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता पर कुछ आरोप लगता है, तो समूची पार्टी उसके साथ खड़ी होती है, आरोपों को झूठा साबित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती, किन्तु संदीप कुमार के सेक्स टेप में मसले पर आम आदमी पार्टी के रुख में बदलाव का स्वांग देखने को मिला, इसी बीच आप’ प्रवक्ता आशुतोष ने केजरीवाल व पार्टी के इस रुख को खुद से अलग कर संदीप कुमार के समर्थन में उतर आए।

देखा जाए तो उनके द्वारा दी गई दलीलें मानसिक दीवालियापन के अतिरक्त और कुछ नहीं है। मोहनिया की गिरफ्तारी के समय यही पार्टी गिरफ्तारी की तुलना आपातकाल से कर दिया था, अब संदीप कुमार के मसले देश के बड़े नेताओं पर प्रश्नचिंह खड़ा करने का दुस्साहस इस पार्टी ने किया है, जो भर्त्सना योग्य है।

Share This News :