Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
मैं तारीफ करता हूं... चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश मामले में पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर हमले की कोशिश के मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब सामने आया है। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। पीएम मोदी ने बी आर गवई के धैर्य की तारीफ की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि मैंने शाम में भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई जी से बात की।

आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है। ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की मैं सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने को दर्शाता है।

Share This News :