भारत में मनी दिवाली लगा जीत का तिलक, एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह कुचला

भारत ने एशिया कप 2025 के 'खिताबी युद्ध' में झंडा गाड़ दिया है। भारत ने रविवार को रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान ने 147 का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने दो गेंद बाकी रहते हासिल किया। पाकिस्तान तिलक वर्मा के 'करंट' से झुलसा। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों में नाबात 69 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं।
इसस पहले, भारत ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में ढेर किया। कुलदीप यादव ने खिताबी मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने तीन विकेट तो एक ही ओवर में झटके, जिससे पाकिस्तान का कचूमर निकल गया। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए।
साहिबजादा फरहान (38 गेंदों में 57) और फखर जमां (35 गेंदों में 46) ने 84 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारत के खतरनाक 'स्पिन जाल' में पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया। फरहान 10वें ओवर में लौटे, जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाती चली गई। पाकिस्तान ने 62 रन जोड़कर 9 विकेट गंवाए। डिफेंडिंग चैंपियन भारत की कातिलाना गेंदबाजी के सामने कप्तान सलमान आगा (8) और हुसैन लतत (1) समेत पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। सईम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन जुटाए।