Homeराज्यो से ,
सीट के लिए बिफरा युवक, ट्रेन की छत पर दौड़ा, पकड़ने में पस्त हुआ रेल प्रशासन; जारी किया हाईअलर्ट

कटनी जंक्शन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीती रात 2 से ढाई बजे के बीच ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची, तभी यात्रियों और रेलकर्मियों की सांसें थम गईं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से सिकंदराबाद जा रहा एक यात्री सीट न मिलने की वजह से बिफर गया और सीधे ट्रेन की छत पर चढ़ गया। यही नहीं सनकीपन की हद तब पार हुई जब वह युवक छत से उतरकर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन वाले खंभे पर चढ़ गया और तार के बीच आकर बैठ गया।रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह बार-बार इधर-उधर दौड़ लगाता रहा। देखते ही देखते पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जिस खंभे पर युवक चढ़ा था वहां से गुजर रही 11 हजार केवी की करंट भरी तार उसकी जान के लिए खतरा बनी हुई थीं। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों और पुलिस ने तत्काल हाईअलर्ट जारी करते हुए ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

रेल पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम सरोज आलम है। वह ट्रेन क्रमांक 15017 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीट न मिलने पर उसने गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवक ट्रेन की छत पर और फिर बिजली के खंभे पर चढ़कर जान जोखिम में डालते हुए नजर आ रहा है।

फिलहाल GRP कटनी ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इतनी सख्ती के बावजूद कोई व्यक्ति कैसे ट्रेन की छत पर चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन तक पहुंच गया।

 

Share This News :