Homeराज्यो से ,
सूर्यकुमार ने सेना को समर्पित की जीत, पाकिस्तान पर फतह के बाद बोले- पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मिली जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया है। सूर्यकुमार ने कहा कि टीम पहगलाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनो के साथ है। भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर विवाद हो रहा था और देश में इस मैच का बहिष्कार करने की मांग हो रही थी। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, मैं कुछ कहना चाहता हूं और यह मौका भी सही है। हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं और इनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। मैं यह जीत (पाकिस्तान के खिलाफ) हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने काफी बहादुरी दिखाई है। उम्मीद है कि वे आगे भी हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उन्हें खुशी देने का मौका मिलेगा, हम उनके चेहरे पर हंसी लाते रहेंगे। सूर्यकुमार बोले- स्पिनरों का फैन रहा हूं
सूर्यकुमार ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। सूर्यकुमार का आज (14 सितंबर) को जन्मदिन था और दुबई स्टेडियम में दर्शक लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। सूर्यकुमार ने कहा, शानदार अहसास और भारत के लिए एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट है। इंसानी फितरत है कि जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो यह आपके दिमाग में घूमता रहता है। आप जीतना जरूर चाहते हैं और जब आप जीत जाते हैं, तो आपके पास यह तैयार होता है। मैं हमेशा अंत तक टिके रहना चाहता था। पूरी टीम के लिए यह एक अन्य मुकाबले की तरह ही था। हमने सभी विपक्षी टीमों के लिए एक समान तैयारी की है। ऐसा ही कुछ महीने पहले भी हुआ था। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लय तय की। मैं हमेशा से ही स्पिनरों का फैन रहा हूं क्योंकि वे मध्य ओवर में खेल को नियंत्रित करते हैं।
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
मैच की बात करें तो भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को पटखनी दी और सात विकेट से मैच जीता। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

Share This News :