Homeदेश विदेश,slider news,
अरब सागर में भारतीय नौसेना करेगी युद्धाभ्यास, पाकिस्तान ने भी ड्रिल का जारी किया नोटम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अरब सागर में अलग-अलग दो दिनों तक अभ्यास करने वाली हैं। भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए नोटम जारी किया है। यह अभ्यास मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौराान तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध के कुछ महीनों बाद हो रहा है।रक्षा अधिकारियों ने इन अभ्यासों के लिए दोनों नौसेनाओं के बीच किसी प्रत्यक्ष समन्वय का संकेत नहीं दिया है। एक साथ होने वाले ये अभ्यास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरब सागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत-पाकिस्तान की नौ सेना 11-12 अगस्त को अलग-अलग एक दूसरे के समुद्री क्षेत्र के पास अभ्यास करेंगे। जिसे लेकर दोनों सेनाओं की ओर से नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किए जा चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नौसेना यह अभ्यास गुजरात के पोरबंदर और ओखा तट पर करेगी। जबकि पाकिस्तान की नौसेना का समुद्री अभ्यास करीब 60 समुद्री मील की दूरी पर होगा। माना जा रहा है कि भारतीय नौसेना के अभ्यास में युद्धपोतों और संभवतः विमानों के साथ लाइव फायरिंग शामिल हो सकती है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। जिसमें पाकिस्तान में बने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए तैयबा से जुडे़ आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया।पाक के खिलाफ समन्वित हवाई और जमीनी हमले
तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच समन्वय से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ समन्वित हवाई और जमीनी हमले देखने को मिले। 7-10 मई के बीच वायुसेना ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया, लड़ाकू विमानों, रडार प्रणाली और हवाई हमले की पूर्व चेतावनी देने वाले प्लेटफॉर्म को नष्ट कर दिया। वहीं, सेना की ओर से आधुनिक टैंक और गोला-बारूद की तैनाती ने पाकिस्तानी सैनिकों को नियंत्रण रेखा पर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। साथ ही, नौसेना की तैनाती ने पाकिस्तानी जहाजों को ग्वादर बंदरगाह पर शरण लेने पर मजबूर कर दिया। इससे भारत का ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा।

 

Share This News :