Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
भारत को मालदीव का भरोसेमंद दोस्त होने पर गर्व, मुइज्जू से मिलकर बोले PM मोदी, कर्ज पर भी ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के मालदीव दौरे पर हैं। शुक्रवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद भारत के मालदीव के साथ 4,850 करोड़ रुपये के कर्ज सुविधा के लिए किए गए समझौते का ऐलान किया गया। भारत ने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर की नई लाइन ऑफ क्रेडिट देने का फैसला लिया है। इससे आर्थिक नुकसान झेल रहे मालदीव को काफी फायदा होने की उम्मीद है। मुइज्जू से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने बताया कि भारत और मालदीव के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बात शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने कहा, ''भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त होने पर गर्व है। भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और महासागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और मालदीव द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। हमने मालदीव को 565 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का प्रमाण है। वहीं, भारत मालदीव को उसकी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में हमेशा सहयोग देगा।''

मालूम हो कि मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत और मालदीव के बीच में संबंध खराब हो गए थे। मुइज्जू ने अपना चुनाव इंडिया आउट के नारे से लड़ा था और राष्ट्रपति बनने के बाद भारत विरोधी कदम उठाए थे। इसके बाद भारतीय जनता ने भी मालदीव का बॉयकॉट कर दिया। इससे वहां जाने वाले भारतीय पर्यटकों में बड़ी कमी आई। चीन से करीबी दिखाने वाले मुइज्जू बाद में बदल गए और फिर भारत के करीब आने लगे। पिछले साल जब लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनी तो पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में मुइज्जू को भी बुलाया गया। धीरे-धीरे दोनों देशों के संबंध पटरी पर लौटने लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों नेताओं ने आमने-सामने की बैठक के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की।प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की उपस्थिति में दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ माले में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू होने की घोषणा की।

मुइज्जू ने कहा, "मुझे भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू होने की घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है। यह ऐतिहासिक पहल हमारी आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" मुइज्जू ने कहा, "प्रधानमंत्री की यह यात्रा दो महत्वपूर्ण अवसरों के साथ हो रही है। कल, प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेरे साथ शामिल होंगे। आज, हमने मालदीव और भारत के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। आज दोपहर, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने व्यापक चर्चा की।"

Share This News :