Homeराज्यो से ,
खाट की क्‍या काट खोजेंगे BJP, BSP, SP? टीम प्रशांत की ‘चर्चा’ रणनीति कामयाब

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश की सत्‍ता में 27 साल बाद फिर से वापसी के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस में खाट ने जान फूंक दी है। जिस कांग्रेस को वहां पर अभी तक किसी दौड़ में नहीं माना जा रहा था उसे खाट को लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जबरदस्‍त मीडिया कवरेज मिली है। राहुल की खाट सभा चर्चा का विषय बन गई। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चाहते भी यही थे।

Share This News :