Homeराज्यो से ,
खूंटा गाड़ लिया है, बादलों को जेल भेजकर ही दम लूंगाः केजरीवाल

लुधियाना। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की कमान खुद संभालने का ऐलान कर चुके अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लुधियाना शहर पहुंचे। लुधियाना में विरोध से स्वागत होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अब मैं पंजाब आ गया हूं और यहीं खूंटा गाड़कर बैठूंगा। सीएम और डिप्टी सीएम को ‘बादलों’ कहकर संबोधित करने वाले केजरीवाल ने कहा कि मैं दोनों को जेल भिजवाकर ही दम लूंगा।

इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार मेरी गाड़ी पर हमला हुआ। आज दिल्ली में बीजेपी की महिला मोर्चा ने हमला किया, लेकिन हम हमले से नहीं डरेंगे। उन्होंने अकाली-बीजेपी सरकार में मुख्य रूप से अकाली दल और सुखबीर बादल को निशाने पर लिया और कहा कि हमारी हर रोज सीडी आने वाली है। मुझे किसी ने बताया है कि सुखबीर बादल ने मेरे खिलाफ 63 सीडियां बनवा रखी हैं और इसके लिए कोई वीडियो कंपनी भी हायर की गई है।

Share This News :