Home
कांग्रेस की बैठक में चले लात-घूंसे

इंदौर में गुरुवार को गांधी भवन में आयोजित बैठक में दो कांग्रेस नेताओं के बीच लात घूंसे चले। यह तब हुआ जब गांधी भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त नेताओं की बैठक ले रहे थे।विवाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और यूथ कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी दीपक सोनवाने और बसंत पाटिल के बीच हुआ। चौकसे और दीपक के बीच नगर निगम चुनाव के समय से ही राजनीतिक रंजिश चली आ रही है। दीपक का टिकट कटने पर उन्होंने चौकसे पर आरोप लगाए थे। गुरुवार को इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो और पांच नंबर के पदाधिकारियों को बुलाया गया था।बैठक शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे बोलने खड़े हुए तो बसंत ने कहा चौकसे तो भाजपा से मिले हुए हैं। इनको तो निगम से भी कुछ नहीं बोलने का पैसा मिलता है। ये बैठक में क्या बोलेंगे। इसके बाद चौकसे के खिलाफ सोनवाने भी बोलने लगे तो चौकसे के समर्थकों ने दोनों को ऐसा बोलने से रोका, लेकिन दोनों नहीं माने तो चौकसे समर्थकों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान जूते चप्पल भी चले। दीपक के सिर और हाथ पर खरोच भी आई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने गए और शिकायत की। कुछ नेता सुलह कराने की कोशिश भी करते रहे।

दीपक ने कहा कि दो नंबर विधासभा क्षेत्र में चिंटू चौकसे ने मनमानी कर रखी है। कुछ भी खिलाफ बोलो तो धमकियां मिलती हैं। चौकसे की विधानसभा चुनाव में हार प्रदेश में सबसे बड़ी हार थी। वे एक लाख से ज्यादा मतों से हारे थे। उधर, चौकसे ने कहा कि आपसी परिवार का मामला है। कांग्रेस में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन आरोप बगैर तथ्यों के नहीं लगाना चाहिए।

 

Share This News :