Homeराज्यो से ,
उड़ी हमले के 8 दिन बाद कश्मीर में फिर फेंके गए ग्रेनेड, CRPF के 5 जवान घायल

श्रीनगर. उड़ी आतंकी हमले के बाद कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने फिर ग्रेनेड से हमला किया है। वानपोह इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर फेंके गए ग्रेनेड्स में 5 जवान घायल हो गए हैं। इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि 18 सितंबर को उड़ी के आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। 
 
 - एक पुलिस अफसर के मुताबिक, 'आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। इसमें 5 जवान घायल हो गए।'
- 'इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।'
- हमले में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
क्या हुआ था उड़ी में?
- 18 सितंबर को तड़के कश्मीर के उड़ी में आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे।
- सीमापार से आतंकी सलामाबाद नाले से दाखिल हुए थे। आतंकियों ने हमले के लिए पोस्ट पर जवानों की अदला-बदली का वक्त चुना था।
- आतंकियों ने जिस टेंट पर ग्रेनेड फेंके थे, वहां जवान सो रहे थे। 13 जवान झुलसकर शहीद हो गए थे।
- 6 घंटे चले ऑपरेशन में पैरा कमांडोज ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास पाकिस्तान में बना सामान और हथियार मिले थे।
- बता दें कि फोर्सेस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। पीओके में रहने वाले इन दोनों लोगों पर आतंकियों को बतौर गाइड मदद करने का आरोप है। आरोपियों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

Share This News :